सरकार बुंदेलखंड मे दलहन तिलहन व आलू क्रय केन्द्र खोल कर किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिला चुकी है – रणवेंद्र प्रताप सिंह
श्रावस्ती। यूपी में श्रावस्ती के सीताद्वार मे बीजेपी की ओर से किसान कल्याण सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओ के बारे में लोगो को जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ धुन्नी सिंह रहे। इस कार्यक्रम मे क्षेत्रीय सांसद और विधायक समेत जिलाध्यक्ष समेत पूरा बीजेपी कुनबा मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार बुंदेलखंड मे दलहन तिलहन व आलू क्रय केन्द्र खोल कर किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिला चुकी है।
उवर्रक के अधाधुंध प्रयोग से जमीन की उवर्रा शक्ति प्रभावित होती है। इसलिए गोमूत्र व गोबर की खाद प्रयोग कर गुणवत्ता पूर्ण फसल पैदा करे इससे उत्पादन बढेगा साथ ही बेहतर रेट मिलने से आय भी दोगुनी के बजाय चार गुनी हो जायेगी।
वहीं सांसद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की अधिकांश बजट किसानों को ही समर्पित है। वहीं विधायक राम फेरन पांडेय ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रता के अनुरूप लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।