भाजपा सेक्टर प्रभारी की थाने में पिटाई,एसएसपी से दरोगा को निलंबित करने की मांग

गोरखपुर । खोराबार के कोनी गांव में भाजपा सेक्टर प्रभारी को खोराबार थाने में एक दारोगा और सिपाही ने बुरी तरह से पीट दिया है। खोराबार क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी देर शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी दारोगा और सिपाही को निलम्बित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद निवासी संजय निसाद ग्राम सभा कोनी में भाजपा के सेक्टर प्रभारी हैं।दोपहर में वह जंगल अयोध्या प्रसाद स्थित प्रेसिडेंटी पब्लिक स्कूल में अध्यनरत भतीजे की फ़ीस जमा करने गए थे। उन्होंने स्कूल में ठीक से पढ़ाई न होने को लेकर प्रिंसपल से शिकायत की। इस दौरान प्रिंसपल राजेश श्रीवास्तव और संजय निसाद के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ता देख संजय निषाद ने घटना की सूचना 100 नम्बर पर दी।

मौके पर पहुची पुलिस ने संजय निषाद और प्रिंसपल राजेश श्रीवास्तव को थाने पर ले गई। संजय ने आरोप लगाया है कि थाने पर तैनात दारोगा दीपक सिंह और एक सिपाही जिसका वह नाम नहीं जानते हैं उन्होंने बुरी तरह मारा-पीटा और सीने पर पैर रखकर दबाया भी। सूबा बाजार निवासी भाजपा नेता अवधबिहारी के विरोध करने पर दारोगा और सिपाही ने पीटना बन्द किया।

इस प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संजय का मेडिकोलीगल कराकर थाने में तहरीर देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी दारोगा और सिपाही के निलंबन और मुकदमा लिखने की मांग किया। वही इस प्रकरण में प्रधानाचार्य ने तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि फ़ीस नहीं जमा करते है और कई बार फ़ीस के लिए नोटिस भेजा गया तो कहते है कि आंदोलन करूँगा और स्कूल बंद करा दूंगा । स्कूल पर आए और कमरे घूमने लगे जिससे पठन पाठन वाधित होने लगा। ऑफिस में बैठने के लिए कहने पर विवाद करने लगे।