गोरखपुर। बीते दिन तमाम अखबार व न्यूज़ पोर्टल में ये खबर आई कि मठ पीठ के बूथ से बीजेपी हार गई, दरअसल यह रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय से बुधवार को बताया गया था,जब यह खबर मीडिया में आई तो बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय ने दोबारा रिपोर्ट जारी किया जिसमें यह ज्ञात हुआ कि मठ के सभी बूथों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।
मतगणना के बुथवार नतीजों के साथ ही बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मतदान केंद्र की तस्वीर बदल गई प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या के 6 बूथों पर भाजपा को बड़ी जीत मिली है जिला निर्वाचन कार्यालय ने बुधवार को जो आंकड़े बताए थे उसमें गोरखनाथ बूथ से भाजपा के हारने की बात कही गई थी।
बृहस्पतिवार को बुथवार अंतिम आंकड़े आए तो चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में हो गए जिला निर्वाचन कार्यालय ने बृहस्पतिवार को दोपहर 1:00 बजे बुथवार मतगणना के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए इसके मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां वोट डाला था वहां भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा।
यह क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है,प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या में छह बूथ बनाए गए थे सभी बूथों पर भाजपा को 1480 वोट मिले हैं यहां सपा को महज 354 वोट मिल सके कमरा नंबर 1 में भाजपा को 315 और सपा को 83 मत मिले इसी तरह कमरा नंबर 2 में भाजपा को 293 तीन में 250 चार में 187 पांच में भाजपा को 243 वोट मिले हैं सपा को क्रमशा 46,48 ,95,13 और 31वोट ही मिल सके।