तीनों सीटों पर बड़े अंतर से हुई जीत
गोरखपुर। सदर संसदीय सीट के उपचुनाव में मिली मात के बाद शनिवार को भाजपा के लिए अच्छी खबर आई, पिपराइच और कैंपियरगंज ब्लाक प्रमुख का चुनाव भाजपा प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीता तीनो सीटों पर पहले सपा का कब्जा था।
बेहतर प्रदर्शन से भाजपाई गदगद, उड़ाया अबीर गुलाल
जीत के बाद भाजपाइयों ने खूब होली खेली उरुआ ब्लाक प्रमुख का चुनाव निर्विरोध हुआ इसमें भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी दुर्गावती देवी को जीत मिली सपा ने भी जोर लगाया लेकिन पर्याप्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन नहीं जुटा सके सभी विसिटी अविश्वास प्रस्ताव के बाद खाली हुई थी तीनों सीटों पर महिला ब्लाक प्रमुख का बजय हुए हैं कैंपियरगंज क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने सपा को भारी मतों से हराया कैम्पियरगंज में सपा के रामेंद्र नाथ यादव ब्लॉक प्रमुख थे उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ और शनिवार को नए सिरे से चुनाव कराया गया भाजपा से निर्मला जैस्वाल तो सपा ने विक्रम यादव को चुनाव में मैदान में उतारा।
ब्लॉक में 137 बीडीसी हैं इनमें से 125 अपने मताधिकार का प्रयोग किया भाजपा को 104 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी विक्रम को 17 वोट मिल सके 4 वोट अवैध करार दिए गए 12:00 BTC में मतदान में हिस्सा नहीं लिया वही पिपराइच ब्लाक प्रमुख का चुनाव भाजपा की रिंकू देवी ने जीत लिया रिंकू को 54 मत मिला सपा कोई सोनिया को 35 वोट मिल सके और वह चुनाव हार गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद खाली ब्लाक प्रमुख की सीट के लिए चुनाव शनिवार को कराया गया ब्लॉक प्रमुख मुख्यालय पर गहमागहमी रहे हैं।इसमें 93 मताधिकार का प्रयोग किया।एक वोट अवैध माना गया एक वोट निर्दलीय प्रत्याशी दिव्या देवी को मिला। यह चुनाव सपा की ब्लॉक प्रमुख पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद कराया गया उरुआ सपा नेता के पूर्व मंत्री मोहसिन खान के भाई की पत्नी तस्लीम फातिमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद खाली उरुआ ब्लॉक प्रमुख की सीट भाजपा के पास चली गई है।
भाजपा समर्थित दुर्गावती देवी ने निर्विरोध निर्विरोध चुनाव जीत लिया उरुआ ब्लॉक में अविश्वास प्रस्ताव के बाद खाली ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के लिए नामांकन कराया गया भाजपा ने खजनी से विधायक संत प्रसाद और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी की मौजूदगी में दुर्गावती ने नामांकन पत्र दाखिल किया के नामांकन दाखिल ना हो दुर्गावती को विजई घोषित कर दिया गया।