गोरखपुर। गोरखपुर से दिल्ली तक हवाई सफर पहले के मुकाबले किफायती होगा एक तरफ की यात्रा में करीब सवा तीन सौ रूपए बचेंगे SpiceJet की ओर से 25 मार्च से बोइंग विमान की सेवा शुरू की जाएगी इसमें 199 सीटें होंगी।
जबकि अभी दिल्ली के लिए 72 सीटों वाली फ्लाइट उड़ान भरी होती है यात्रियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के मकसद में अपनी हवाई सेवा का विस्तार करते हुए स्पाइसजेट ने एटीआर की जगह बोइंग विमान उड़ाने का फैसला किया है सिंह विमान में पहले से 122 यात्री ज्यादा सफर कर सकेंगे।
विमान की उड़ान में भी बदलाव किया गया है गोरखपुर से दिल्ली के लिए बोइंग विमान दोपहर 12:35 बजे उड़ान भरेगी और 1:55 बजे पहुंचेगी जबकि दिल्ली से 10:30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12:00 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी गोरखपुर से दिल्ली की सभी उड़ान टर्मिनल 2 से होगी जबकि दिल्ली की उड़ान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होगी।