पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर की घटना
हरदोई,पचदेवरा। पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव में बुधवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन हरदोई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।इनमें से एक की नाज़ुक हालत को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही इस युवक ने दम तोड़ दिया। वही गंभीर रुप से जख्मी दूसरे युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, उधर परिजनों की सूचना पर
पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर निवासी आशीष सिंह आशू (24) पुत्र स्व0 रजनीश सिंह दिल्ली में एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक 15 दिन पहले ही वह गांव आया था। बुधवार को आशीष अपने मामा के लड़के संदीप पुत्र अनिल सिंह के साथ बाइक से अनंगपुर चौराहा तक घूमने गया था, देर शाम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाहाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेरो गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आशीष उछलकर सड़क पर जा गिरा, वही संदीप सड़क के किनारे खाई में गिरा जाकर। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, आनन फानन दोनों युवकों को अनंगपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आशीष के सिर में चोट लगी होने की वजह से उसकी हालत हर पल बिगड़ती जा रही थी, यह देख कर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे, तो रास्ते में संडीला के पास आशीष ने दम तोड़ दिया।
दूसरी ओर गंभीर रुप से जख्मी संदीप का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों के मुताबिक संदीप की हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर, आशीष की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह राजू का भांजा बताया जा रहा है। इधर घटना को अंजाम देने के बाद चालक बुलेरो लेकर अल्हागंज की ओर फरार हो गया, लेकिन परिजनों की सूचना पर शाहजहांपुर जनपद की अल्हागंज पुलिस ने घेराबंदी कर बुलेरो को पकड़ लिया। अल्हागंज थानाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने बताया कि बुलेरो चालक ध्रुव कुमार पुत्र श्यामपाल, फर्रुखाबाद जनपद के थाना जहानगंज अंतर्गत सरबरपुर गांव का रहने वाला है। वह गाड़ी लेकर सिंगुलापुर थाना शाहाबाद आया हुआ था, जहां से वापस जहानगंज जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया, उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलते ही बुलेरो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।