बीआरडी–जूनियर डॉक्टर की दबंगई,नर्स को पीटा,नर्सो ने किया कार्य बहिष्कार

पीड़िता ने बताया कि बीआरडी में ड्यूटी करने वाले नर्सों से गाली-गलौच करना जूनियर डॉक्टरों का शगल है। 

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टरों की दबंगई का मामला सामने आया है।  आर्थो विभाग के जूनियर डॉक्टर ने नर्स को पीट दिया। जिसके बाद नाराज नर्सों ने कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया।

आर्थो में जूनियर रेजीडेंट द्वितीय वर्ष के डॉ. अखिल कुमार  दोपहर में ओपीडी से ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस दौरान वह ट्रॉमा सेंटर में मौजूद भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम से तैनात संविदा नर्स विनोद कुमार से उलझ गए। डॉक्टर नर्स पर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप लगाने लगे। मरीज का इलाज कर रहे नर्स ने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसे पीट दिया।

इसके बाद तो ड्यूटी पर मौजूद दूसरी नर्स भड़क गई। नर्सों ने आर्थो विभाग में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। नर्स विभागाध्यक्ष को बुलाने व डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

कालेज के शिक्षकों की उदासीनता के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने में जुटी है। पीड़िता ने बताया कि बीआरडी में ड्यूटी करने वाले नर्सों से गाली-गलौच करना जूनियर डॉक्टरों का शगल है।  जूनियर डॉक्टर ने जब हाथापाई की उस समय एक मरीज को इंजेक्शन लगा रहा था।

डॉक्टर पर लग चुका है आरोप

डॉ. अखिल के खिलाफ नर्सों के उत्पीड़न का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बीते 18 जून को डॉक्टर ने नर्सों से बदतमीजी की थी। जिसके बाद नर्सों ने इसकी शिकायत मैट्रन से की थी। इस शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एसआईसी एके श्रीवास्ताव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। न तो सैनिक कल्याण की नर्सें मेरे अंडर में हैं और न ही रेजीडेंट डॉक्टर। हम तो सिर्फ समझा सकते हैं। नर्सों को लिखित शिकायत करने की सलाह दे दी है।