गोरखपुर। इंसेफेलाइटिस से जूझ रहे पूर्वांचावासियों के लिए राहत की खबर है। बीआरडी मेडिकल कालेज के बालरोग विभाग का विस्तार हो रहा है। विभाग में नए 111 बेड का इजाफा होगा। इसके साथ ही अब बालरोग विभाग में बेड की संख्या बढ़ कर 365 हो जाएगी। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने कमिश्नर अनिल कुमार को दी।
कमिश्नर ने बीआरडी का दौरा किया। उन्होंने एनआईसीयू, 100 बेड वार्ड, निर्माणाधीन प्री फेब्रीकेटेड वार्ड एंव अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर ने प्राचार्य से वार्मर, निर्माणाधीन 500 बेड की बिल्डिंग, माडयूलर ओ.टी. के उच्चीकरण एंव अन्य निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान प्राचार्य ने बताया कि जनरल वार्ड व कार्डियोलॉजी के मरम्मत का का काम आगामी 15 मई तक पूरा हो जायेगा। कैंपस में नगर निगम द्वारा 15 करोड़ की लागत से सड़क, शौचालय, शेल्टर होम व नाला निर्माण भी कराया जायेगा।इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह व विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।