बसपा नेत्री ने दिखाया दम,चैन स्नेचरों को जमकर पीट किया पुलिस के हवाले

गोरखपुर । बसपा नेत्री के गले से सोने की चेन छीनने के लिए बाइक सवार दो मनबढो ने असुरन चौराहे से शाहपुर आवास विकास स्थित उनके घर तक पीछा किया। बसपा नेत्री ने उनकी मंशा भांप ली और कार मोड़कर शोर मचाते हुए पीछा किया तो सन्तहुसैन नगर कॉलोनी गेट पर राहगीरों ने उन्हें पकड़ लिया  नेत्री और लोगो ने पिटाई के बाद 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस दोनों युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।

काली मंदिर शाहपुर आवास विकास कॉलोनी निवासिनी बसपा नेत्री दुलारी देवी अपने ननद को डॉक्टर से दिखाने कार से शहर में गईं थीं। लौटते समय असुरन चौराहे पर पल्सर सवार दो युवकों ने कार में ठोकर मार दी। बसपा नेत्री ने कार चालक को आगे बढ़ने को कहा उसके बाद दोनों कार के आगे बाइक खड़ी कर अपशब्द कहते हुए बसपा नेत्री के गले से सोने की चेन खींचने की कोशिश किए। नाकाम होने पर कार का पीछा करते हुए बसपा नेत्री के घर तक पहुंच गए। घर के पास पहुंचने पर बसपा नेत्री चोर-चोर कह कर शोर मचाना शुरू कर दिया। दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने लगे।

बसपा नेत्री ने भी चालक से कार मोड़कर पीछा करने को कहा, चालक पीछा करने लगा। सन्त हुसैन नगर कॉलोनी गेट पर दोनों युवकों को राहगीरों ने पकड़ लिया। उनकी पिटाई शुरू कर दी। बसपा नेत्री ने 100 नम्बर पर फोन कर सूचना दी। बसपा नेत्री दुलारी देवी ने उनके खिलाफ शाहपुर थाने में लिखित तहरीर दी है।