दबे पांव खामोशी से अपना काम किया बसपा कार्यकर्ताओ ने

गोरखपुर। चुनावी शोर गुल में बसपा कार्यकर्ताओं ने खामोशी से अपना काम कर दिया एवं परंपरागत वोटों को सहेजने के लिए दलित बस्तियों में डेरा डालने की पार्टी की रणनीति कार्य कर रहे मतों को सहेजने से लेकर मतदान कराने तक वह अपनी रणनीति के मुताबिक काम करते रहे।

सपा को जिताने में अहम भूमिका निभाई सपा को समर्थन देने के बाद से ही बसपा पदाधिकारियों ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को रणनीति समझाना शुरू कर दिया था।

पदाधिकारी पार्टी का संदेश दलित मतदाताओं को देते रहे बसपा महानगर अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान हो हल्ला से हमने परहेज किया दलितों वोटरों के घर जाकर पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष् बहन मायावती का संदेश दिया।