जिले में संचालित 659 अमान्य विद्यालयों में से अब तक 459 विद्यालय को कराया गया बंद
गोरखपुर। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ शिक्षा विभाग का अभियान जारी। खंड शिक्षा अधिकारियों ने 12 ब्लाकों में 51 विद्यालयो को बंद कराया।
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा ने बताया कि पिपरौली में चार, उरुवा में चार, बेलघाट में आठ, बांसगांव में दो, गगहा में दो, खजनी में चार, सहजनवा में पांच, खोराबार में चार, नगर क्षेत्र में पांच, पिपराइच में तीन, बड़हलगंज में पांच व गोला में पांच विद्यालय बंद कराए गए। जिले में संचालित 659 अमान्य विद्यालयों में से अब तक 459 विद्यालय बंद कराए जा चुके हैं।
नोटिस के बाद भी खुल रहे विद्यालय
खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जिन अमान्य विद्यालयों को बंद कराया जा रहा है। वह दो से तीन दिन बाद फिर से खोल दिए गये हैं। इस तरह की शिकायते बेसिक शिक्षा विभाग के पास लोगों द्वारा की जा रही है। लोगों द्वारा शिकायत की गई की भटहट स्थित पूर्वांचल कांवेट स्कूल, नगर क्षेत्र के बीएनएम एकेडमी स्कूल और सहजनवां के रिढुआखोर स्थित संस्कार इंटर कालेज को नोटिस दिए जाने के बाद भी चल रहे हैं।
वहीं भटहट स्थित स्कूल पुर्वांचल कांवेट स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एफआईआर भी दर्ज कराया है। इसके बावजूद यह विद्यालय संचालित हैं। इस संबंध में प्रभारी बीएसए ब्रम्हचारी शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद इन विद्यालयों की जांच कराने के लिए बीईओ को भेजा गया है। सभी के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।