गोरखपुर ।प्रधान के ऊपर हुए जानलेवा हमले में शामिल मुख्य अभियुक्त को बचाने के आरोप में एसएसपी ने गोला थाने में तैनात दरोगा (विवेचक) को लाइन हाजिर कर दिया है। विवेचक ने मुख्य अभियुक्त का नाम निकाल कर दूसरे को अभियुक्त बना दिया है। एसएसपी की जांच में यह बात सामने आई जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की।
गोला थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव रहने वाले प्रधान नागेन्द्र यादव के ऊपर बाइक सवार बदमाशों हमला किया था। उन्हें गोली मारकर फरार हो गए थे। प्रधान ने इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी विवेचना गोला थाने में तैनात एसआई अशोक यादव कर रहे थे। मंगलवार को तहसील दिवस में गोला गए एसएसपी ने गोला थाने का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने विवेचना में लापरवाही मिलने पर बुधवार को केस डायरी के साथ दरोगा को तलब किया था। जांच में पता चला कि दरोगा ने मुख्य आरोपी बिक्रम यादव का नाम निकाल दिया है।
एसआई अशोक यादव ने विवेचना में मुख्य अभियुक्त का नाम निकाल दिया है। जांच में प्रथम दृष्टया वह दोषी पाए गए हैं। उन्हें लाइन हाजिर करते हुए उनकी जांच शुरू करा दी गई है। विवेचना को दूसरे दारोगा को सौंपा गया है।