चार माह से कोटेदार ने नहीं दिया गल्ला, ग्रामीणों के गल्ला मांगने पर कोटेदार करवाता है गुर्गों से पिटाई
बहराइच। तहसील महसी के विकास खण्ड तेजवा पुर अंतर्गत ग्राम तारा पुर खुर्द के ग्राम वासियों ने एकशिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से ग्राम सभा कोटेदार पर खाद्यान न देने की जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि कोटेदार उन्हें चार माह से खाद्यान नही दे रहा है साथ ही ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि कोटेदार से गल्ला देने की बात करने पर उसका लड़का व उसके गुर्गों द्वारा मार-पीट पर आमादा हो कर धमकियां देने लगता है।
उक्त संबंध में अधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे जिस संबंध पूर्ति निरीक्षक श्री यादव अपने साथ तीन अन्य लोगो को लेकर ग्राम तारा पुर खुर्द के लिये रवाना हुए लेकिन मेटकहा चौराहा पर पहूंचते ही कोटेदार इकराम अली जो कि कुछ लोगो को लेकर पहले से ही वहाँ मौजूद थे रोक लिया जिस कारण ग्रामीणों को दो घंटे से अधिक उनका इन्तेजार करना पड़ा कई बार फोन करने पर पूर्ति निरीक्षक की गाड़ी ग्राम सभा तारा पुर खुर्द पहोंची तो साहब गाड़ी में बैठे ही रहे उसी में बैठे-बैठे जांच शुरू कर दी जिस पर उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा
जांच करने के लिये भेजा गया निरीक्षक को लेकिन पहुंचे रिटायर्ड बाबू
किसी प्रकार उनके द्वारा गाँव के बाहर एक जगह पर जांच शुरू की गई वहाँ पर सैकड़ो की तादाद में जिनमे महिलाए भी शामिल थी जमा थे सभी ग्रामीण एक ही बात कहते सुने गए कि कोटेदार हम लोगो को चार माह से राशन नही दे रहा मांगने पर उसका लड़का अपने साथियों के साथ मिलकर गालीगलौज करते हुए धमकी भी देता है फिहाल निरीक्षक ने जांच कर डाली। सवाल ये उठता है कि जब जांच करने के लिये निरीक्षक को भेजा गया तो फिर उनके साथ उस बाबू को जाने की किया पड़ी जो एक वर्ष से अधिक समय से रिटायर्ड हो चुका है जांच के संबंध में जब पूर्ति निरीक्षक श्री यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नही हो पाया देखना ये है कि उक्त संबंध में जांच के बाद अधिकारी का किया रुख रहता है।