हर्ष फायरिंग की तो होगी सख्त कार्यवाही – एसपी सिटी
गोरखपुर। कोतवाली थाना में मैरेज हाल मालिको को बुलाकर हर्ष फायरिंग मुद्दे पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर्ष फायरिंग, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरों को लेकर एसपी सिटी विनय कुमार ने मैरेज हाल मालिकों को निर्देश दिए और उनकी समस्याओं को सुना। बैठक में लगभग 20 मैरिज हाल मालिको ने भाग लिया।
एसपी सिटी ने सख्ती से कहा कि हर्ष फायरिंग किसी भी दशा में बर्दाश्त नही हर्ष फायरिंग करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कोई भी व्यक्ति असलाहों का प्रदर्शन मैरिज हाल में नही करेगा, इसकी जिम्मेदारी मैरेज हाल मालिकों की होगी। शादी या समारोह वाले दिन यातायात व्यवस्था हेतु उचित उपाय करने के साथ पार्किंग में गाड़ी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए दो गार्ड की व्यवस्था मैरेज हाल मालिकों को करनी होगी।
मैरिज हॉल में पर्याप्त संख्या में एचडी कैमरे लगाए जाएं जिनकी मेमोरी लगभग 15 दिनों तक रहनी चाहिए। 10 बजे के बाद डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहे।
बैठक में सीओ कोतवाली अतुल चौबे और इंस्पेक्टर कोतवाली घनश्याम तिवारी उपस्थित रहे।