गोरखपुर। युवती की अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर मोहल्ले के एक युवक ने उससे 20 हजार रुपये की रंगदारी वसूल ली। उसके बाद भी उसकी भूख शांत नहीं हुई तो इस मामले में युवती के परिवारीजनों ने थाने में शिकायत की पर चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई में देर कर दी। इसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी से की । उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया है।
शाहपुर के धर्मपुर मोहल्ला निवासी शिवम द्विवेदी के पास मोहल्ले की एक युवती की तस्वीर थी। आरोप है कि शिवम ने अश्लील तस्वीर होने की बात कहते हुए वायरल करने की धमकी दी। उसने इस मामले में युवती से 20 हजार रुपये की रंगदारी भी वसूल ली। शिवम द्विवेदी और रुपये मांग रहा था जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया।
पुलिस अभी जांच कर रही थी इस बीच पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत कर दी। उनका आरोप था कि चौकी इंचार्ज को सूचना देने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने असुरन चौकी इंचार्ज अश्वनी राय को सस्पेंड कर प्रारम्भिक जांच शुरू करा दी है।