मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ही प्रांगण में 671 हिन्दू मुश्लिम जोड़ो का कराया सामूहिक विवाह

ऊपर वीडियो में देखे पूरी खबर

गोरखपुर। एक ही प्रांगण में 671 जोड़े, हिन्दू मुश्लिम एक साथ अपने अपने रीति रिवाजों के साथ हुए एक दूजे के, जी हां विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह के लिए विश्वविद्यालय प्रांगण में तैयार मंडप में आज 673 जोड़े रस्म पूरी करने के बाद एक-दूजे के हो गए।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिसर में 280 फीट चौड़ा व 400 फीट लंबा पंडाल बनाया गया है। मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों के बैठने के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है। मंच के सामने छह रो दूल्हा-दुल्हन को बैठने के लिए बनाई गई हैं। पंडाल के किनारे कुर्सियां लगाई गई है, जिनपर दूल्हा-दुल्हन के साथ आने वाले लोग बैठें थे, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर के दूल्हा-दुल्हन के बैठने के लिए तीन -तीन रो आरक्षित की गई थी, पूरे पंडाल में लगभग 112 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए लगभग सौ कूलर व पंखे लगाए गए हैं। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सामूहिक विवाह में कुल 673 जोड़ों का विवाह कराया, जिसमें 24 जोड़े मुस्लिम थे। मुस्लिम जोड़ों के लिए अलग से एक पंडाल की व्यवस्था की गई थी।

मुस्लिम जोड़ों की शादी के लिए दो काजी व हिन्दू जोड़ों के विवाह के लिए 120 पुरोहितों की व्यवस्था की गई थी। मंच के पीछे दो स्विस कॉटेज बनाए गए हैं। अतिथियों के लिए, पंडाल के दक्षिण तरफ भोजन का इंतजाम किया गया है।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ आधा दर्जन उत्तर प्रदेश के मंत्री,सांसद,विधायक मौजूद रहे

गोरखपुर के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ आधा दर्जन उत्तर प्रदेश के मंत्री के साथ बीजेपी सांसद और विधायक मौजूद थे, इस कार्यक्रम में अभिभावक के रूप में जोड़ो को आशीर्वाद देने पहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। हमारे संवादाता मोईन सिद्दीकी ने जोड़ो से और पंडित से बात की, जोड़ो की माने तो काफी खुश है। सभी जोड़े और उनका परिवार सरकार की इस पहल और मदद को ता उम्र भूल नही पाएंगे और सभी सीएम को धन्यवाद दे रहे है ।