गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अप्रैल को दोपहर में पिपराइच में स्कूल चलो अभियान की शुरूआत करेंगे, जे.ई/ए.ई.एस. के विरूद्ध दस्तक अभियान की शुरूआत करेंगे तथा मलिन बस्ती सुभाषनगर में साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा सीएचसी पिपराइच में जेई टीकाकरण का शुभारम्भ करेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने दी है।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जी कोआपरेटिव इंटर कालेज में हेलीकापटर से उतरेंगे। वहां पिपराइच, कैम्पियरगंज, चैरी चैरा की 12 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। वे दस्तक अभियान के प्रचार प्रसार के लिए 45 तथा स्कूल चलो अभियान के लिए 5 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद मलिन बस्ती सुभाष नगर जायेंगे तथा सीएचसी पिपराइच जायेंगे।
उन्होंने पी.डब्लू.डी. तथा नगर पंचायत को निर्देश दिया है कि सड़कों को ठीक करा दें। साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। डी.पी.आर.ओ सफाई कर्मियों को तैनात करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि नोडल अधिकारी गांव का भ्रमण करके गांव में साफ सफाई, फागिंग की व्यवस्था का मुआयना करें तथा शाम तक रिपोर्ट दें।
उन्होंने निर्देश दिया कि दस्तक अभियान की शुरूआत को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर ग्राम प्रधान, बी.डी.सी., आशा, ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकत्री, कोटेदार, चैकीदार, सफाई कर्मी, नलकूप चालक एंव अन्य सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसमें नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं भी रहेंगी।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक गणेश साहा को निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाये।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगरनिगम क्षेत्र में भी दस्तक अभियान संचालित कराया जाये। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी 70 वार्ड तथा 110 मलिन बस्तियों में साफ सफाई शुरू करा दी गयी है। रोस्टर के अनुसार फागिंग भी करायी जा रही है। सभी 70 वार्ड में सफाई प्रोत्साहन समिति को सक्रिय कर दिया गया है। सभी वार्ड के लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दिया गया है।
बैठक में सीडीओ अनुज सिंह, एडीएम रजनीश चन्द्र, प्रभुनाथ, डा0 रवीन्द्र कुमार, डा0 गणेश, रामसागरपति त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।