शहर जलमग्न – आम लोगों के साथ साथ बीजेपी विधायक ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कसा तंज

भीषण जलजमाव है। जिसपर विधायक ने लिखा कि हम नगर में ही हैं। पूरे शहर से फोन आ रहे हैं।

गोरखपुर। रिकार्ड बारिश के बाद शहर के हालात बद से बदतर हो गया,मानसून की पहली बारिश में ही मुख्यमंत्री के शहर के हालात से लोग रूबरू हो गए।और नगर निगम के नाले की सफाई की व्यवस्था की पोल खुल गई।

लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश और जलभराव की फोटो/वीडियो को खूब शेयर किया। इस दौरान लोगों ने नगर निगम के साथ ही जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा।वही इस मामले में बीजेपी के नगर विधायक ने भी फेसबुक के जरिये सफाई व्यवस्था पर तंज कसा।

उर्दू बाज़ार से रमेश गुप्ता  ने आधी डूबी बाइक की फोटो शेयर किया तो विनीत राय धर्मशाला बाज़ार की बदतर हालात की फोटो शेयर कर सवाल किया कि आखिर नगर निगम किस नाले की सफाई कर रहा था। नगर विधायक डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को दो बार अपने फेसबुक एकांउट को अपडेट किया। देर रात को उन्होंने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अचानक केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री दाउदपुर स्थित आवास पर आ गए। घर के आगे भीषण जलजमाव देखकर आश्चर्यचकित थे।

नगर विधायक के सिक्किम दौरे की फोटो पर एक व्यक्ति ने लिखा कि विधायक जी गोरखपुर में भीषण जलजमाव है। जिसपर विधायक ने लिखा कि हम नगर में ही हैं। पूरे शहर से फोन आ रहे हैं। नगर आयुक्त और पार्षदों के सामने हमनें सफाई को लेकर असंतोष जाहिर किया था। छोटे कॉजीपुर के पार्षद अमरनाथ यादव ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि आखिर कबतक गोरखपुर की जनता अपने को ठगा महसूस करती रहेगी। वहीं राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कई फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा कि गोरखपुर की वास्तविक सुंदरता। वहीं रेती चौक से हसमत अली ने लिखा कि बरसात की हर गली जलमग्न है।