गोरखपुर। इस वर्ष शहर के विकास के लिए नगर निगम में 3 अरब रुपए से ज्यादा खर्च करेगा ,मेयर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में 3:11 अरब रुपए की बजट को मंजूरी दे दी गई यह बजट पिछली बार से 59 लाख रूपय ज्यादा है वहीं तकरीबन 38 करोड रुपए की बचत के साथ बजट में 3:28 अरब रुपए की आय का अनुमान भी लगाया गया है बजट में शहर की खूबसूरती बढ़ाने में सबसे ज्यादा 1.37 अरब रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है इससे चौराहों और पार्कों के सुंदरीकरण के अलावा कई निर्माण कार्य कराए जाएंगे जलापूर्ति के अलावा स्वास्थ्य और सफाई पर भी ज्यादा खर्च करने का लक्ष्य तय किया गया है बैठक के बाद पूर्व मेयर राजेंद्र शर्मा पूर्व पार्षद जय बहादुर खरे और फूला देवी को श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान संयुक्त नगर आयुक्त सुमित कुमार उपसभापति जितेंद्र सैनी सहित तमाम पार्षद मौजूद थे
यह भी हुए हैं फैसले
शहर के सभी नर्सिंग होम मैरिज हॉल गेस्ट हाउस आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और काम प्लेस के नए सिरे से टैक्स निर्धारण आवा वार्षिक मूल्यांकन करने के लिए सर्वे होगा यह भी तय हुआ कि इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था संबंधित भवन स्वामी ही कराएंगे नगर निगम के निर्माण स्वास्थ्य विभाग के सभी वाहनों के ड्राइवरों के नाम फोटो मोबाइल नंबर और विभाग का नाम वाहन पर ही लिखा जाएगा ताकि दुर्घटना होने पर ड्राइवर की पहचान हो सके विकास प्राधिकरण और अन्य निजी संस्थानों ने जो भी कालोनियां विकसित की है कैंप लगाकर उन्हें टैक्स के दायरे में लाया जाएगा मच्छरों पर नियंत्रण के लिए हर वार्ड में एक साइकिल माउंटेन मशीन जिसमें 10:00 पर 10 लीटर डीजल 2 लीटर पेट्रोल 200 मिलीलीटर दवा हो से सप्ताह के 5 दिन लगातार पार्षदों की देखरेख में पार्किंग कराई जाएगी बरसात से पहले शहर के सभी छोटे-बड़े नाले नालियों को तलहटी तक सफाई होगी सभी वार्डों में स्ट्रीट LED बल्ब लगाए जाएंगे।