गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली की आपस में भिड़ंत, 4 घायल

ओवरटेकिंग करते वक़्त हुआ हादसा

हरदोई। पाली शाहाबाद रोड पर गोपालपुर गांव के पास दो गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली की ओवरटेकिंग करते हुए आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोगों के साथ एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पाली पुलिस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया गया।

पिहानी थाना के अंतर्गत गांव रैगवां निवासी शिशुपाल पुत्र समले अपने भतीजे अजीत पुत्र रामनिवास को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लादकर रूपापुर चीनी मिल ले जा रहे थे। तभी पाली-शाहाबाद मार्ग पर गोपालपुर गांव के मोड़ के पास लखीमपुर खीरी के थाना पसिगवा गांव के रसूलपुर निवासी तसब्बुल हुसैन, शिवकुमार पुत्र रामचंद्र ने साथ मे बैठे भाई दिनेश के साथ अपने गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक किया। ओवरटेकिंग करते वक़्त दोनों ट्राली आपस मे भिड़ गई जिससे एक ट्रैक्टर मौके पर पलट कर रोड के नीचे जा गिरा। इस हादसे से शिवकुमार के साथ उसका भाई दिनेश पुत्र नारायण व रैगवां के शिशुपाल, अजीत बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे की सूचना जैसे ही पाली पुलिस को मिली पाली पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल शिशुपाल को अपनी गाडी में लादकर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिकित्सको ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया।