शहर को नो ट्रिपिंग जोन बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। एक उपभोक्ता के घर बिजली का फाल्ट होने पर हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी में नहीं डाला जाएगा
गोरखपुर। सीएम सिटी की 12 लाख आबादी को अब बिजली फाल्ट नही रुलाएगा। पावर कारपोरेशन ने महानगर को नो ट्रिपिंग जोन बनाने का निर्णय लिया है। अब सिस्टम सुधार के काम के लिए कम से कम शटडाउन लेंगे बिजली अफसर और फाल्ट होने पर उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल करेंगे। शहर के सभी 23 विद्युत उपकेन्द्रों से निकलने वाले 150 फीडरों को आनलाइन करने के लिए इन्टरनेट माडम लगाया जाएगा।
पॉवर कॉरपोरेशन की एमडी अपर्णा यू ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर शहर में बिजली आपूर्ति का हाल जाना। एमडी ने जोन के मुख्य अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि गोरखपुर महानगर को नो ट्रिपिंग जोन बनाएं। सिस्टम सुधार के काम के लिए कम से कम समय तक शटडाउन दिया जाए। ताकि शहरियों को बहुत देर तक बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। नो ट्रिपिंग जोन बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कारपोरेशन को भेजे। उपकेन्द्रों के फीडरों पर माडम और मीटर लगाकर उसे आनलाइन ट्रैक पर लाए। ताकि शक्तिभवन से सीधे उसकी मानिटिरंग हो सके। एमडी ने अफसरों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपकेंद्रों की व्यवस्था, राजस्व वसूली, सुधार कार्य, नए कार्यों के सम्बन्ध में अफसरों से सवाल किए। साथ ही निर्देश दिए कि राजस्व वसूली हर हाल में बढ़ाई जाए।
अब किसी उपभोक्ता के केबल में फाल्ट होने पर उसे बनाने को उपकेन्द्र से शटडाउन सुबह या शाम को ही मिलेगा
जोन के मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल ने बताया कि शहर को नो ट्रिपिंग जोन बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। एक उपभोक्ता के घर बिजली का फाल्ट होने पर हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी में नहीं डाला जाएगा। एक उपभोक्ता के घर का फाल्ट ठीक करने के लिए शटडाउन का समय निर्धारित किया जाएगा। बार-बार फीडर न बंद होने से हजारों उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलती रहेगी।
महानगर के एसई ई. एके सिंह ने बताया कि महानगर की बिजली आपूर्ति की अब शक्तिभवन आनलाइन निगरानी करेगा। इसके लिए पावर कारपोरेशन की एमडी अपर्णा यू ने वीडियों कानफ्रेसिंग में दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी 23 उपकेन्द्रों व उससे निकलने वाले 150 फीडरो पर इन्टरनेट माडम और मीटर लगाकर आनलाइन किया जाए। ताकि बिजली आपूर्ति की निगरानी सीधे शक्तिभवन से हो सके। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों के खराब पड़े मीटर व माडम को दुरुस्त कराने का भी निर्देश मिला है। इसकी कार्ययोजना बनकार कारपोरेशन को भेजी जानी है।
महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तिगत फाल्ट बनाने के लिए बिजली निगम सुबह और शाम का समय निर्धारित करने की तैयारी में जुटा है। अब किसी उपभोक्ता के केबल में फाल्ट होने पर उसे बनाने को उपकेन्द्र से शटडाउन सुबह या शाम को ही मिलेगा। मुख्य अभियंता का कहना है कि किसी एक व्यक्ति की सुविधा को फीडर से जुड़े 4000 उपभोक्ताओं बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ती है। इसलिए अब व्यक्तिगत फाल्ट सुबह और शाम को ही बनेंगे। दोपहर के समय तो कदापि शटडाउन नहीं मिलेगा