सीएम 26 से करेंगे गोरखपुर में कैम्प,खुद  सम्भालेंगे पीएम रैली की कमान

रैली में पीएम मोदी को सुनने के लिए 2.50 लाख लोगों को जुटाए जाने का लक्ष्य है।

गोरखपुर ।मगहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 जून को संपंन होने वाली जनसभा की कमान स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है। संभावना है कि मुख्यमंत्री 26 जून से ही गोरखपुर में कैंप कर रैली की तैयारियों की न केवल समीक्षा करेंगे बल्कि रैली की सफलता की रणनीति भी बनाएंगे।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है।

यह रैली महान संत कबीर के 620वें प्राकट्य उत्सव एवं 500वें परिनिर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य 23 जून से 28 जून तक आयोजित होने वाले विशेष आयोजन के आखिरी दिन होगी। रैली में पीएम मोदी को सुनने के लिए 2.50 लाख लोगों को जुटाए जाने का लक्ष्य है। 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री 26 जून से ही गोरखपुर में कैंप कर रैली की तैयारियों की न केवल समीक्षा करेंगे बल्कि रैली की सफलता की रणनीति भी बनाएंगे।

संभावना है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक संपंन करने के बाद गोरखपुर आ जाएंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर से ही मगहर रैली की तैयारियों के साथ सरकार के काम-काज पर भी नजर रखेंगे। उनके साथ उनके ओएसडी और दिवस सचिव भी गोरखपुर में ही डेरा डालेंगे ताकि शासकीय कार्य बाधित न हो।

मगहर रैली की तैयारियों के लिए उन्होंने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मण्डल के सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक, इन मण्डलों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं सभी 11 जिलों के जिला अध्यक्षों की बैठक लेकर सभी की जिम्मेदारी भी लगाई थी। जनसभा के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय को संयोजनक का दायित्व सौंपा गया लेकिन असल में बागडोर योगी आदित्यनाथ के हाथ में ही है।

चूंकि आजमगढ़ में 15 जुलाई के आस-पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे, ऐसे में वहां भी एक बड़ी जनसभा होगी। लिहाजा मगहर रैली के लिए भाजपा के आजमगढ़, मऊ और बलिया जनपद को कोई लक्ष्य नहीं तय किया गया। बल्कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भी रैली की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया। उधर बुधवार की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में भारतीय जनता पार्टी रैली को सफल बनाने में जुट गई है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह और सांसद शरद त्रिपाठी की उपस्थित में रैली की तैयारियों के लिए विशेष बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री ने बैठक को सफल बनाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उपेंद्र तिवारी, राजा जय प्रताप सिंह, जय प्रकाश निषाद, सांसद जगदंबिका पाल, हरीश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, भरत सिंह, कमलेश पासवान, पंकज चौधरी, राजेश पांडेय,नीलम सोनकर और शरद त्रिपाठी की भी जिम्मेदारी तय की है। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर भी रैली को सफल बनाने में जुटे हैं। बस्ती और गोरखपुर मण्डल के सभी विधायकों को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली स्थल पर लाने की जिम्मेदारी दी गई है।