सीएम योगी ने अपने गुरु के नाम से स्टेडियम और महाविद्यालय की रखी आधारशिला

पहले यूपी में लोग बिजली के लिए तरसते थे हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के बिजली गांव और शहर में उपलब्ध कराई है – CM योगी

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के मानीराम में आयोजित सभा में अपने गुरु और गोरक्षपीठ के ब्रहमलीन महंत अवेद्यनाथ का उल्‍लेख करते हुए कहा कि वह पांच बार यहां से विधायक और चार बार सांसद रहे। यहां के लोगों से 1957 से 2014 तक उनका अटूट सम्‍बन्‍ध रहा।

इसके पहले मुख्‍यमंत्री ने वहां स्‍टेडियम और महाविद्यालय की आधारशिला रखी। उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र के कार्यकर्ता लम्‍बे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जब जंगल कौड़िया की बात होती है तो यहां के दंगल और कुश्ती भी बात होती है। इसलिए सरकार यहां के लोगों को स्टेडियम देने जा रही है। एक डिग्री कालेज की स्थापना भी होने जा रही है।

उन्‍होंने कहा लंबे समय तक यहां से विधायक रहे और बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बने वीर बहादुर सिंह ने यहां के लोगों की जमकर सेवा की। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यूपी में लोग बिजली के लिए तरसते थे। बिजली आने का समय नहीं होता था। सरकार ने पिछले 14 महीनों के अंदर बिना भेदभाव के बिजली गांव और शहर में उपलब्ध कराई है।

जो सड़कें वर्षों से नहीं बनी थीं उन्हें बनवाया जा रहा है। आठ करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस उपलध कराई जा रही है। बिजली के नि:शुल्‍क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। सरकार ने 8.41 लाख मकान गांवों और शहरों में उपलब्‍ध कराए हैं। घर में शौचालय और राशनकार्ड हर गरीब को उपलब्ध करा जा रहा है। वृद्धा और विधवा पेंशन के साथ युवाओं को रोजगार समेत महिलाओं से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।