बहराइच ज़िला अस्पताल मे तानाशाह CMS ने तीमारदार को जड़ा तमाचा

- in राज्य

जिला अस्पताल मे नही थम रहा है दलालो कब्जा, जिला अस्पताल में बाहरी लोग मरीजों का इलाज कर रहे हैं टाँके लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ सीएमएस साहब तीमारदार को तमाचे मार रहे हैं

बहराइच। बहराइच के जिला अस्पताल में गरीबों को इलाज कराना टेढ़ी खीर बन गया है इस अस्पताल में अभी तक तो सिर्फ डॉक्टरों की मरीज़ों के साथ दुर्व्यवहार की ख़बरें आ रही थी लेकिन अब तो जिला अस्पताल के हुक्मरान भी दबंगई पर उतर आये है यहाँ एक मरीज़ के तीमारदार ने सीएमएस पर तमाचा जड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने सीएमएस के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है एक तरफ जिला अस्पताल में बाहरी लोग मरीजों का इलाज कर रहे हैं टाँके लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ सीएमएस साहब तमाचे मार रहे हैं अब इनके इस रवैये को क्या कहा जाए ये आप ही फैसला करें।

तस्वीरों में आप देख रहे हैं होंगे की कैसे कुछ लोग एक कमरे में मौजूद है इसमें कुछ आपको डॉ लग रहे होंगे तो कुछ मरीज़। डॉ लगने वाले शख्स मरीज़ का इलाज कर रहे हैं उसकी चोटों पर टाँके लगा रहे हैं इंजेक्शन लगा रहे हैं तो साहब अब हम आपको इन तस्वीरों की हकीकत बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपकी भी रूह काँप जायेगी दरअसल ये कमरा जिला अस्पताल का ओटी है जहाँ मरीजों का इलाज किया जाता है लेकिन बहराइच के जिला अस्पताल की संवेदनहीनता तो देखिये यहाँ मौजूद मरीजों का इलाज करने वाले ये लोग न तो डॉ है और न ही कम्पाउण्डर सबसे बड़ी बात ये लोग जिला अस्पताल के कर्मचारी तक नहीं है अब कहेंगे की ऐसा कैसे हो सकता है और आखिर कौन हैं ये लोग तो जनाब ये हैं जिला अस्पताल का असली चेहरा बिलकुल सही सूना आपने ये सब वो दलाल हैं जिनके शिकंजे में पूरा अस्पताल है ये मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रास्ता दिखाते हैं तो रात होते हैं डॉक्टरों को आराम देने के लिए खुद डॉ बन जाते हैं।

अब आइये बात करते हैं बहराइच जिला अस्पताल के सीएमएस ओ पी पाण्डेय की तो इन जनाब पर भी कम आरोप नहीं है इन पर बेटे का इलाज कराने आये एक दंपत्ति ने तमाचा मारने का आरोप लगाया दरअसल अपने बीमार बेटे का इलाज कराने पहुँचे एक दंपति को अस्पताल के मुख्यचिकित्सा अधिकारी की दबंगई का सामना करना पड़ा, कमला देवी अपने बेटे को बुखार आने पर बहराइच के सरकारी अस्पताल में ले गई जहाँ उनके बेटे को भर्ती किया गया, मगर अपने बेटे की देखभाल के लिए उसके पास बैठने पर कमला देवी और उनके पति को मार खानी पड़ेगी ये उन्होंनो कभी नही सोचा था, कमला देवी की माने तो ये और उनके पति बेटे की देख भाल के लिए उसके पास बैठे थे के मुख्यचिकित्सा अधिकारी अस्पताल में राउंड पर आ गए और मरीज़ के पास उसके माता पिता को बैठे देख आग बबूला हो गए महिला का आरोप है के सीएमएस ओपी पांडेय ने उनके पति के साथ मार पीट शुरू कर दी और फिर जब महिला ने इसका विरोध किया तो सीएमएस साहब धमकी देने लगे महिला ने बताया के सीएमएस ने कहा के अपने बेटे की लाश ले कर जाओगी.आपको बता दें की ये वही सीएमएस हैं जिनके कार्यकाल में महज़ 20 रुपये न देने पर एक मासूम बच्चे को इंजेक्शन नहीं लगाया गया था जिससे मासूम की मौत हो गई थी उस समय इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित भी कर दिया गया था लेकिम योगी सरकार आते ही इनके दागदार चरित्र को किनारे रखते हुए सीएमएस का चार्ज दिया जा चूका है और अब इनकी दबंगई खुलकर सामने आ रही है खैर पति से मारपीट के मामले में महिला ने नगर कोतवाली में सीएमएस ओपी पांडेय के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर नगर कोतवाल ने मामले में ऐसी मारपीट की घटना की जाँच करवाने की बात कही है।

गरीबों को बेहतर इलाज हर सुविधाएं देना सरकार के हर भाषण में इस तरह की बातें कही जा रही है लेकिन सरकारी वादों की धज्जियाँ बहराइच के स्वास्थ्य अधिकारी खुलेआम उड़ा रहे हैं।