निपाह वायरस के मद्देनजर CMO ने जारी किया एलर्ट, बरते ये सावधानी…

निपाह वायरस संक्रमित चमगादड़ों के खाएं फलों के जरिए इंसानों तक पहुंच रहा है

गोरखपुर। केरल के कोझीकोड में वायरस से कई लोगों की मौत के बाद गोरखपुर के सीएमओ डॉक्टर श्रीकांत तिवारी ने अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार निपाह वायरस संक्रमित चमगादड़ों के खाएं फलों के जरिए इंसानों तक पहुंच रहा है सीएमओ ने कहा कि खजूर केला और आम के जरिए या वायरस सबसे तेजी से फैल रहा है अगर यह फल केरल से आए हैं तो निपाह वायरस का खतरा ज्यादा है लक्षण प्रारंभिक स्तर पर दिमाग में तेज जलन सिर दर्द पेट दर्द और तेज बुखार होता है मरीज मानसिक रूप से स्वस्थ या भ्रमित अवस्था में होता है 24 से 48 घंटे में लक्षण काबू में ना हो तो इंसान कोमा में चला जाता है  कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है।

सावधानियां-

जानवरों खासतौर पर चमगादड़ और सूअर से दूर रहें खजूर खाने से परहेज करें प्रभावित प्रदेशों की यात्रा संभव यात्रा ना करें, संक्रमित रोग या जानवर के पास बिना सुरक्षा उपाय के ना जाए फल व सब्जियों पर यदि पक्षियों के काटने के निशान हो तो ना खाएं क्योंकि यह फूलों से भी फैलता है इसलिए मांसाहार से बचें होम्योपैथी में तीन दबाएं कारगर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने दावा किया की होम्योपैथी में वायरस का इलाज है।