हरदोई,पाली। हरदोई के थाना पाली अंतर्गत गर्रा नदी पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से बाइक सवार तीन लोगों में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना कांट ज़िला शाहजहांपुर के गांव सरसोली निवासी रोशन उम्र 30 वर्ष पुत्र रघुवीर अपने रिश्तेदार नवल उम्र 20 वर्ष पुत्र हरीराम व राजेश उम्र 30 वर्ष पुत्र मंगली दोनो रायपुर गुलरिया गांव के निवासी थाना लोनार के बाइक से सभी पाली शाहाबाद मार्ग से जा रहे थे। बाइक नवल चला रहा था। अचानक हुई टक्कर में तीनो लोग गर्रा पुल के पास गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे नवल की मौके पर ही मौत हो गई।
राजेश व रोशन को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेन्स से पाली चिकित्सालय लाया गया। पाली चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही राजेश की साँसें रास्ते में ही थम गई। जबकि रोशन को चिकित्सकों ने हरदोई जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।