महंगाई को लेकर कांग्रेसियो का पोस्टर वार, साधा PM मोदी पर निशाना

महंगाई को लेकर कांग्रेसियो का पोस्टर वार

पोस्‍टर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अमिताभ बच्‍चन की जगह पर बैठे दिखाया गया है। वहीं पोस्‍टर के सबसे ऊपर “मेगा स्‍पेशल शो सिर्फ उद्योगपतियों के लिए” और “कौन-कौन बनेगा महा अरबपति” लिखा गया है।

गोरखपुर। कौन बनेगा करोड़पति सीरियल अमिताभ बच्‍चन के अंदाज और सटीक सवालों की वजह से जनता के दिलों में बसा हुआ है। कल से केबीसी का प्रसारण शुरू हुआ है लेकिन, गोरखपुर के कांग्रेसियों ने इस सीरियल के जरिए भी भाजपा की मोदी सरकार पर निशाना साधाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पोस्‍टर जारी कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मुंशी प्रेमचंद पार्क पर एक विवादित पोस्‍टर जारी किया। इस पोस्‍टर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अमिताभ बच्‍चन की जगह पर बैठे दिखाया गया है। वहीं पोस्‍टर के सबसे ऊपर “मेगा स्‍पेशल शो सिर्फ उद्योगपतियों के लिए” और “कौन-कौन बनेगा महा अरबपति” लिखा गया है। वहीं जनता के बीच दाहिनी ओर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अमिताभ की सीट पर बैठाया गया है। वहीं भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को स्‍क्रीन पर दिखाते हुए लिखा गया है कि “हाहाहा हमने तो अपने बेटे को पहले ही अरबपति बना दिया है।”

पोस्‍टर में नरेन्‍द्र मोदी हॉट सीट पर बैठे देश के भगोड़े उद्योगपतियों से सवाल करते दिखाया गया है

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को हॉट सीट पर बैठे देश के भगोड़े उद्योगपतियों से सवाल करते दिखाया गया है। वे हॉट सीट पर बैठे नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्‍या और अडानी से सवाल करते दिखाया गया है। वे भगोड़े उद्योगपतियों से सवाल कर रहे हैं कि ‘अब कितने अरब का लोन दूं’, ‘आज कितना अरब चाहिए’, ‘बैंक से लोन लेने के बाद फरार होना है’, ‘पूरे भारत का खजाना दूं क्‍या’, ‘पूरे भारत की अर्थव्‍यवस्‍था बर्बाद करके रख दूं क्‍या’ जैसे तीखे सवाल लिखे गए हैं। उसके नीचे सवाल ‘साहब जनता को अमीर बनने लिए कौन सा गेम है’ सवाल पूछा गया है। उसके जवाब में पान बेचो, पकौड़ा तलो, पंचर बनाओ लिखा गया है. सबसे नीचे जिला कांगेस कमेटी गोरखपुर लिखा हुआ है।

मोदीजी की सरकार ने चार वर्षों में देश की अर्थव्‍यवस्‍था और हालात दोनों चौपट कर दिया है

पोस्‍टर को जारी करने वाले कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि मोदीजी की सरकार को बने चार साल हो गए हैं। इन चार वर्षों में देश की अर्थव्‍यवस्‍था और हालात दोनों चौपट कर दिए हैं। नोट बंदी और जीएसटी से व्‍यापारियों की कमर टूट गई है। उनके उद्योगपति मित्र बैंकों से मोदी सरकार से सांठगांठ करके अरबों रुपए लेकर फरार हो रहे हैं। किसान मर रहे हैं। जनता खाने के बगैर मर रही है।

प्रधानमंत्री नेरन्‍द्र मोदी जी उद्योगपतियों के साथ कौन बनेगा महा अरबपति गेम खेल रहे हैं

लेकिन, ये उद्योगपतियों से सांठगांठ करके बैंकों को बर्बाद करके प्रधानमंत्री जी उद्योगपतियों को दे रहे हैं। जिस तरह से अमिताभ बच्‍चन केबीसी खेलाते हैं। उसी प्रकार से प्रधानमंत्री नेरन्‍द्र मोदी जी उद्योगपतियों के साथ कौन बनेगा महा अरबपति गेम खेल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में यही हालात रहे तो देश के हालात बद से बदतर हो जाएंगे. 2019 में जनता उनको सबक सिखाएगी।