गोरखपुर। कांग्रेसी बिल्लू भयंकर जूस, बिल्लू भयंकर जूस 10 रूपये गिलास, जी हां एक अप्रैल मुर्ख दिवस पर कांग्रेसीयो का मोदी पर पलटवार, मोदी को बताया जुमलेबाज सरकार, जी हां कांग्रेशियो ने आज बेरोजगारों को लेकर मोदी के पकौडे वाले बयान पर आज ये प्रोटेस्ट किया है, कुछ दिन पहले इन्ही कांग्रेशियो ने मोदी पकौडा बेचा था, और आज ये बिल्लू भयंकर गन्ने का जूस बेच रहे है |
गोरखपुर के मुंशी प्रेम चन्द्र पार्क पर आज कांग्रेशियो ने एक नए अंदाज में प्रोटेस्ट किया, और एक गन्ने के ठेले के सामने बैनर लगा कर मोदी सरकार को घेरने का काम किया, और उन्हें जुमलेबाजी वाली सरकार बताई है, इस पोस्टर पर क्या लिखा है, और ये किस तरह से प्रोटेस्ट कर रहे है, आइये आपको दिखाते है, इस पोस्टर पर सबसे ऊपर मोदी को सिंघासन पर बैठा गया है, फिर उनके ठीक बगल में ऊपर लिखा है, मुर्ख दिवस (1 अप्रैल) के शुभ अवसर पर, ठीक उसके निचे मै 2 करोण युवाओं को नौकरी दूंगा, ये तो जूमला था, और उसके निचे बड़े अक्षरों में लिखा है, प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत, एम्.ए. पास बिल्लू भयंकर जूस कार्नर, और उसके निचे लिखा है, एक बार जरुर पिए, आनन्द आयेगा, 10 रूपये गिलास | जिला कांग्रेश कमेटी गोरखपुर (उतर प्रदेश), इस तरह के पोस्टर से कांग्रेसी मोदी और उनके सरकार को घेरने का काम कर रहे है, और मोदी के जुमले बाजी सरकार को कहते हुए जिला महासचिव अनवर ने कहा, कि मोदी जी ने बेरोजगारों को पकौड़े बेचने की सलाह दी थी, तो अब गर्मी आ गई है, पकौडा नहीं बिक रहा है, इसलिए हम लोगों ने बिल्लू भयंकर जूस कार्नर लगाया है, और आज के दिन इसलिए इसे चुना है, क्योकि आज मुर्ख दिवस है, और मोदी ने बरोजगारो को मुर्ख बनाया है, आज इस 10 रूपये ग्लास इस जूस को बेच कर हम लोग जो पैसा आयेगा, उसे गरीबो में बाँट देंगे |
कांग्रेसियो ने आज मोदी को घेरने का ये नायाब तरीका एक्तियार किया है, और बिल्लू भयंकर जूस कार्नर खोल कर इस गर्मी में एक रोजगार दिखा कर मोदी के पकौड़े वाले ब्यान पर पलटवार किया है, निश्चित रूप से मोदी के पकौड़े वाले ब्यान को लेकर प्रोटेस्ट अभी जारी है, और इस अब नए अंदाज में बिल्लू भयंकर जूस शियासी गलियारों में क्या हलचल पैदा करता है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा |