पुरानी ईंटो से हो रहा नहर पुलिया का निर्माण।

सवायजपुर। अब तो हद हो गयी अभी गुरुबार को ही रमापुर के ग्रामीणों ने नहर पुलिया की रेलिंग में पीला ईंट लगाए जाने को लेकर शिकायत की थी वहाँ एसडीएम सर्वेश गुप्ता को पीला ईंट से निर्माण होता मिला था जिसमे कार्यबाही भी हुई थी लेकिन कार्यबाही को दरकिनार कर एकबार फिर पुरानी ईंटों से ही नहर बिभाग द्वारा नहर पुलिया का निर्माण शुरू करा दिया गया।

बिकास खण्ड भरखनी के मेघपुर की नहर पुलिया का निर्माण नहर बिभाग द्वारा मानक विहीन सामग्री व पुरानी ईंट से किया जा रहा है।पुरानी ईंट और मानक विहीन सामग्री से बनाई जा रही दीवार की गुणबत्ता भी प्रभावित हो रही है।और तो और अब्बल ईंट की जगह पुरानी ईंट से ही पुलिया की दीबारों को जोड़ा जा रहा है।इसके साथ ही नदी की कच्ची सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है जो सरकारी ठेकों में अमान्य है। मेघपुर निबासी राजाराम ,अनोखे,चंद्रपाल आदि ने कहा कि भइया कोई देखा भारा नाही है।पुरानी ईंट लगि रही है।ग्रामीणों का कहना था कि भृष्ट कर्मचारियों पर कठोर कार्यबाही होनी चाहिए।