क्रिकेटर कोहली को मतदाता बनाना पड़ा महंगा, लेखपालों पर गिरी गाज

गोरखपुर। सदर संसदीय सीट के उपचुनाव में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करने के मामले में जिला प्रशासन ने दो लेखपालों पर कार्रवाई की है उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन प्रभु नाथ ने सहजनवा के लेखपाल हरिलाल को जहां निलंबित कर दिया है वही शिप्रा मिश्रा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

मामले में तहसील के दूसरे अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में कभी इस तरह की गलती ना हो उपचुनाव के पहले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान सहजनवा विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम दर्ज कर दिया गया था इसका खुलासा तब हुआ जब मतदान के 4 दिन पहले बीएलओ के पास वोटर पर्ची पहुंची।

मामला निर्वाचन आयोग तक भी पहुंचा तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने मामले में सहजनवा के एसडीएम और तहसीलदार पर कार्रवाई की बात कही थी प्रशासन उन पर तो कार्रवाई नहीं कर सका मगर दो लेखपाल कार्रवाई की जद में आ गए हालांकि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तौर पर एसडीएम की जिम्मेदारी होती है कि वह सभी आवेदनों की जांच करें