शासन/प्रशासन की मंशा है कि बच्चे स्वस्थ्य हों और उसके साथ ही शिक्षित हों : डीएम गोरखपुर
गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने गोद लिए गांव रामनगर करजहां में चैपाल आयोजित कर वहां बच्चों का जन्म दिन मनाने, 6 माह से उपर के बच्चों का अन्नप्रासन, गर्भवती माताओं की गोद भराई में पौष्टिक सामानों से भरी टोकरी प्रदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन/प्रशासन की मंशा है कि बच्चे स्वस्थ्य हों और उसके साथ ही शिक्षित हों। उन्होंने गांव में दो बच्चों के कुपोषित होने पर डीपीओ को निर्देश दिये कि गांव का कोई भी बच्चा कुपोषित नही होना चाहिए। बताया गया कि कुपोषित बच्चों को पोषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे पोषित हो तथा स्वस्थ्य दिखें।
श्री पाण्डियन ने 12 गर्भवती माताओं को गोद भराई रस्म के तहत पौष्टिक सामानों से भरी टोकरी दिया एंव 4 बच्चों का जन्मदिन मनाने के साथ ही 4 बच्चों के अन्नपरासन कार्यक्रम के तहत केक एंव खीर खिलाकर तथा 6 किशोरियों को पुष्टाहार देकर लाडली दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में साफ सफाई की व्यवस्था निरन्तर अच्छी रखी जाये और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में अव्वल आकर एक करोड़ का पुरस्कार भी प्राप्त करें इसलिए गांव के लोगों को मिलकर सफाई व्यवस्था करने के साथ ही अक्टूबर तक जनपद को ओडीएफ करने के लिए भी कार्य करें।
उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी होगा जब सभी लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई रहने से बच्चे कुपोषण का शिकार नही होते है और बीमारियों से दूर रहते हैं।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह, बीडीओ प्रतिमा जायसवाल, ग्राम प्रधान सहित लगभग सैकड़ों की संख्या लोग उपस्थित रहे।