एडमिशन के नाम पर बात करने के बहाने से कॉलेज गेट के सामने बुलाया गया और शराब के नशे में दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया
बहराइच। किसी ज़माने में शिक्षा एक पूजा हुआ करती थी आज के ज़माने में धंधा बन गई है बाज़ार सजे है सभी अपनी काबिलियत बेचने के लिए एक दूसरे से आगे निकलने की रेस लगा रहे हैं और इस रेस में अक्सर रंजिशें भी पनपने लगती है इसी का जीता जागता नमूना उस वक़्त देखने को मिला जब एक कोचिंग संचालक को कुछ दबंगों ने धोखे से बुलाकर लहूलुहान कर दिया.बीती रात किसान महाविद्यालय के गेट पर आईसीएलएम नाम की कोचिंग के संचालक पर कुछ दबंगों ने लाठी डंडों और असलहे से हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल हालत में पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया वही दबंगों की गुंडई कॉलेज गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। पीड़ित ने 3 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर कोतवाली देहात में दी है जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सीसीटीवी के इस फुटेज में आप देख सकते हैं की कैसे कुछ दबंग एक शख्स को दबोच लेते हैं और बेरहमी से पीट रहे हैं देखने में गली के गुंडे लगने वाले ये दबंग असल में पढ़े लिखे गुंडे हैं कोई छात्र है तो कोई टीचर हैं। जानकारी के मुताबिक सूरज शुक्ला केडीसी कैंपस में एक कंप्यूटर कोचिंग चलाते है बीती रात इन्हें एडमिशन के नाम पर बात करने के बहाने से कॉलेज गेट के सामने बुलाया गया और शराब के नशे में दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया।
दबंग कोचिंग संचालक को मरणासन्न कर फरार हो गए तभी वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सुचना दी और घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पीड़ित की माने तो उसकी आरोपियों से कोई निजी रंजिश नहीं है उनका कहना है की वो अपनी कोचिंग की कई ब्रांच खोल रहे हैं जिसके चलते दूसरी कोचिंग वालों ने पैसे देकर इन दबंगों उन पर हमला करवाया है ताकि वो अपनी कोचिंग बंद कर दें। मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।