मामूली विवाद पर दबंगो ने मारी गोली, देखिये दबंगो का गोलीकांड Live…

बाँदा। बुंदेलखंड के बाँदा में दबंगो के इसी आतंक का एक मामला फिर सामने आया है जहाँ मामूली विवाद पर पहले दबंगो ने एक 60 साल के बुज़ुर्ग की पिटाई की और बुज़ुर्ग को बचाने आये उसके बेटे को भी गोली मार दी। घायल पिता पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दबंग हमलावर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

इस दबगई और गोलीकांड का ये लाइव फुटेज है जो हम आपको दिखा रहे हैं कि किस तरह बुंदेलखंड के बाँदा में खाकी पर दबंग हावी हैं। ये खुनी दबंगई बाँदा के पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी से सामने आयी है और फुटेज में नंगे बदन खड़े ये वही दबंग है जिन्होंने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है। आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि लाठियों से लैस इस दबंग गैंग में एक दबंग हाथ में तमंचा लिए लहरा रहा है और फिर इसी तमंचे से फायर किया जाता है और फायर कर ये दबंग अपने घर के अंदर भागता है।

देखिये दबंगो का गोलीकांड Live…

दरअसल तमंचा लिए इस दबंग हमलावर का नाम श्यामबीर है और अपने भाई रामवीर और अपने तीन साथियों के साथ इसने इस वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल गाँव के 60 वर्षीय बुज़ुर्ग शिवबरन के घर की नाली इन दबंगो ने रोक ली थी और इसी की शिकायत करने शिवबरन इनके घर गए तो दबंगो ने शिवबरन को मारना शुरू कर दिया और जैसे ही उसका बेटा अनिल उसे बचाने आया दबंग श्यामबीर ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे अनिल घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गए।

इस मामले में जब सीओ सिटी से सवाल किया गया तो उन्होंने जांच कर प्रभावी कार्यवाही करने का वही रटारटाया जवाब दिया।