गोरखपुर। काफी कोशिशों के बाद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन दलालों और ठगों पर अंकुश लगाने में नाकाम है यहां इलाज के लिए आई एक पीड़ित ठगी के शिकार हो गई पर्ची काउंटर के पास इस पीड़ित को झांसा देकर दलाल ने ₹ हजार ठग लिए पीड़ित ने इसकी शिकायत गुलरिया थाने में की है खजनी इलाके की रहने वाली महिला के पति बाहर काम करते थे कुछ अरसा पहले घर लौटे तो उनकी हालत खराब हो गई जांच कराई तो पता चला कि उन्हें एच आईबी है।
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई महिला ने जब अपनी जांच कराई तो वह भी एचआईवी पीड़ित मिली डॉक्टर ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर में इलाज कराने की सलाह दी महिला अपने बेटे के साथ 26 मार्च की सुबह इलाज के लिए बीआरडी पहुंची थी अभी वह पर्ची काउंटर पर खड़ी थी कि एक अनजान व्यक्ति ने खुद को कर्मचारी बता कर कम रकम में एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज कराने का झांसा दिया महिला उसके झांसे में आ गई।
दलाल बकायदा उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने की बात की रिक्शा चालक महिला को झंगहा स्थित हॉस्पिटल लेकर पहुंचा दलाल भी हॉस्पिटल पहुंचा महिला का कहना है कि डॉ अनिल इलाज शुरू किया और जांच कराने की सलाह दी इस बीच दलाल ने जांच के नाम पर ₹4 हजार जमा करने की बात की और आश्वासन दिया की रकम बाद में वापस हो जाएगी रकम लेने के बाद दलाल गायब हो गया।
ठगी का एहसास होने पर महिला अपने बेटे के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी पहुंची और अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है आए दिन ठगी के शिकार हो रहे मरीज बीआरडी के मेडिकल कॉलेज में दलालों के चंगुल में फस कर ठगी के शिकार हो रहे हैं इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी है लेकिन वह इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।