सडको पर उतरे दलित संगठन के कार्यकताओ ने की तोड़फोड़, किया भारत बंद का एलान

गोरखपुर।  सडको पर उतरे दलित संगठन, किया भारत बंद का एलान, हाथो में लाठी डंडे लेकर किया दुकानों को बंद, दुकानदारों से लड़ जबरन बंद कराई दुकाने, जी हां वैसे तो आज इस भारत बंदी का असर पुरे भारत में देखने को मिला, लेकिन बात गोरखपुर की करे तो यहा भी इनके संगठन के लोगो ने सडको पर लाठी डंडे से दुकानों को बंद कराया, इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियो में झडप भी हुई, कई जगहों पर एटीम और दुकानों के सीसे भी तोड़े गए, पेट्रोलपम्पो पर उत्पाद भी मचाया गया, इस पुरे भारत बंदी को लेकर हमारे  रिपोर्टर ने हमें अलग अलग जगहों की तश्विरे दिखाई, बात गोरखपुर की करे तो यहां पर हमारे  रिपोर्टर ने प्रदर्शनकारियो से बात की, और भारत बन्दी और इनके सडको पर प्रदर्शन का जायजा लिया ………..

क्यों कर रहे है, ये दलित विरोध, आइये आपको वो भी बताते है, एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का एलान किया । सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को जारी एक आदेश में एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए इसके तहत तत्काल गिरफ्तारी या आपराधिक मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी थी।

कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी थी। इसको लेकर केंद्रीय मंत्रियों रामविलास पासवान और थावरचंद गहलोत की अगुआई में एससी-एसटी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर विरोध दर्ज करवाया था। इस भारत बंदी को लेकर गोरखपुर में भी प्रदर्शनकारियो ने जम कर उत्पात मचाया, और लाठी डंडे लेकर सडको पर उतर कर दुकाने बंद कराई और पुलिस के रोकने पर उनसे जम कर झडप भी हुई, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियो को हिरासत में लिया और उन्हें गाडी बिठा कर ले गई |