दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से दरभंगा शहर पानी-पानी
दरभंगा। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से दरभंगा शहर पानी-पानी हो गया है। कई मोहल्लों में बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है।
गाजीपुर में महिला से कुछ इस तरह ठगे गए 25 हजार रूपये,हो जाए सावधान
लक्ष्मीसागर, कटरहिया, बंगाली टोला, बलभद्रपुर, छपकी और कादिराबाद मोहल्लों में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। यहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कादिराबाद जहां वर्तमान मेयर बैजंती देवी खेड़िया के वार्ड में आता है वहीं लक्ष्मीसागर पूर्व मेयर गौरी पासवान के वार्ड में आता है।
फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल
यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सड़क पर लबालब पानी भरने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।