गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दिन ढलने के पूर्व ही अज्ञात बदमाशों द्वारा मासूम को गोली मार दी गई है मौके पर ही उसकी मौत हो गई है ,मोहरीपुर से सटे रामपुर गांव में फसल काट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है मृतक की पहचान विकास चौधरी के रूप में हुई है मोहरीपुर से सटे गाँव के निवासियों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले गेहूं की फसल काटने के दौरान बाइक से आए हुए कुछ बदमाशो ने युवक पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी मिल रही है कि बदमाशों ने तीन गोली मारकर युवक की हत्या की है आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस विभाग को स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई है और सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है वही इस सनसनीखेज वारदात को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो चुका है जिसे चिलुआताल थाने द्वारा शांत कराया जा रहा है।