दीनी जलसा 13 व 14 को

गोरखपुर। खादिम हुसैन मस्जिद कमेटी द्वारा 13 अप्रैल को रात 9:30 बजे तिवारीपुर स्थित खादिम हुसैन मस्जिद के निकट मैदान में ‘इस्लाहे माशरा व जश्न-ए-मेराजुन्नबी’ जलसा आयोजित किया जायेगा। जलसे के संयोजक मौलाना अफजल बरकाती ने बताया कि जलसे में कन्नौज के मुफ्ती जैनुल आबेदीन, मौलाना आफ़ाक आलम, संतकबीरनगर के मुफ्ती अलाउद्दीन मिस्बाही व नेपाल के महबूब रज़ा नज़्मी शिरकत करेंगे। तहरीक दावते इस्लामी हिन्द की जानिब से ‘शब-ए-मेराज’ जलसा 14 अप्रैल को रात 9:00 बजे रसूलपुर जामा मस्जिद में होगा। अादिल अत्तारी ने बताया कि जलसे में मो. फरहान अत्तारी व अम्मार अत्तारी तकरीर करेंगे।