गोरखपुर की राधिका से हुई पीएम की सीधी बात

प्रधानमंत्री ने जनपद के 4 हजार लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा स्थानान्तरित किया

गोरखपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुगलहा में वार्ड न0 7 के प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने गोरखपुर के राधिका गुप्ता पत्नी विनोद कुमार की बातों को सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनपद के 4 हजार लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा स्थानान्तरित किया ।

कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री  के बातों को भी सुना। इस अवसर पर नगर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, जिलाधिकारी के0विजयेन्द्र पाण्डियन सहित डूडा के अधिकारी एंव स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।