पत्नी के शव को कन्धे पर लेकर दर दर भटकता रहा बेबस पति, सोता रहा जिला अस्पताल

जिला अस्पताल ने शव ले जाने के लिए नहीं किया शव वाहन का इंतजाम, पूरी खबर ऊपर वीडियो में देखे…

बदायूं। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में आज एक दिल दहलाने वाली फिर एक ऐसी घटना घटी जिसमें मृतका का पति अपनी पत्नी को कंधे पर लादकर ले जा रहा है। उसके लिए जिला अस्पताल ने ना तो शव वाहन का इंतजाम किया और न ही पीड़ित की किसी ने सुनी। वह लगातार इस बात को कहता रहा कि मेरी पत्नी की मौत हो गई है उसके पास पैसे नही है। शव ले जाने के लिए उसे वाहन की आवश्यकता है लेकिन जिला अस्पताल सोता रहा।

पीड़ित के पास शव ले जाने के पैसे नहीं थे और जिला अस्पताल ने उसे शव वहां भी नहीं दिया इसलिए वह अपनी पत्नी के शव को जिला अस्पताल से अपने कंधे पे उठा के ले जा रहा है। सड़क पर ले जाते हुए किसी ने पीड़ित की कोई मदद ही नहीं की। वही जब उसकी इस पीड़ा को एक पत्रकार ने जाना तो उसको 200 रूपए दिए दिए ताकि वो शव को अपने घर ले जा सके। पीड़ित का घर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मझारा में है।

इस मामले में जब हमने सीएमओ से बात की तो उन्होंने कहा यह घटना ऐसी नहीं होनी चाहिए थी और शव ले जाने के लिए वाहन जिला अस्पताल में है जिला अस्पताल को शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराना चाहिए था। मगर ऐसा नहीं किया गया। जिसकी जांच की बात cmo नेमी चंद्र कह रहे है। वही इस मामले का मीडिया के द्वारा संज्ञान में आने के बाद cmo ने जांच का आश्वासन दिया है। और जो भी दोषी होगा इसके उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है।