बच्चों के झूठ बोलने पर ठहाके लगा हंसे DM पांडियन, पढ़े क्यों हंसे डीएम

“आज हमने खिचड़ी खाई!”

गोरखपुर। डीएम पण्डियन एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके पूछने पर बच्चों ने टीचर के समझाए हुए रटा-रटाया जवाब दिया-“आज हमने खिचड़ी खाई!” यह सुनकर डीएम ठहाके लगाकर हंस पड़े दरअसल, बच्चों ने झूठ बोला था। कलेक्टर को मालूम चल चुका था कि, स्कूल में सिस्टम की कमी से कई महीनों से राशन ही नहीं पहुंचा है।

“स्कूल चलो अभियान” के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रायमरी स्कूलों की दशा सुधारने और बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं। पर सीएम के जिले में ही उनकी कोशिशों पर पानी फेरा जा रहा है।
डीएम के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन ने कुछ ग्रामीण इलाकों के प्रायमरी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, तो कई खामियां सामने आईं। हालांकि डीएम आए तो थे सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने। पर किसी ने जब स्कूलों की दुर्दशा की पोल खोली, तो वे वहां भी जा पहुंचे।

कलेक्टर कलानी बुजुर्ग गांव के सरकारी स्कूल पहुंचे। उन्हें वहां न के बराबर बच्चे मिले। जानकारी करने पर पता चला कि, मिड-डे मील न मिलने से बच्चे स्कूल नहीं आते।

कलेक्टर ने जब बच्चों ने मिड-डे मील के बारे में सवाल किया, तो उन्हें जवाब मिला-‘आज हमने खिचड़ी खाई है!’ यह सुनकर कलेक्टर जोर-जोर से हंसने लगे।

दरअसल, डीएम पण्डियन को जानकारी मिल चुकी थी कि पिछले कई महीनों से स्कूल का राशन गायब हो रहा है। कलेक्टर ने जब कोटेदार से जवाब तलब किया, तो उसने दो टूक कहा कि, अफसरों ने राशन खुद हजम कर लिया है स्कूलों को वितरण ही नही हुआ है।