डॉक्टर कफील खान केरल में निपाह वायरस से प्रभावित मरीजों के लिए करेंगे कार्य

डॉ. कफील को केरल के सीएम विजयन ने कहा- वेलकम

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के मामले में नौ आरोपियों में से एक डॉक्टर कफील खान केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस से प्रभावित मरीजों के लिए कार्य करेंगे।
खान ने बताया कि उन्होंने केरल में निपाह वायरस से प्रभावित मरीजों के लिए कार्य करने की इच्छा व्यक्त की थी और इसके लिए केरल के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि उनके ठहरने की व्यवस्था केरल सरकार करेगी। “मुझे खुशी है कि वहां कार्य करने का मौका मिल रहा है।” बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के बाद डॉ कफील सात महीने जेल में रहे।

उन्होंने कहा, ‘मैं ज​ब जेल में था, तो केरल के लोगों ने सोशल मीडिया पर मुझे समर्थन दिया था और जेल से निकलने के बाद मैं तीन दिन केरल में रहा।’

चर्चा में रहे थे कफील

कफील को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौत मामले में गिरफ्तार किया गया था। कफील खान पिछले आठ महीने जेल में बंद रहे। उनकी गिरफ्तारी काफी विवादों में रही थी।

पिछले साल दस और ग्यारह अगस्त को ऑक्सीजन की कमी की वजह से बीआरडी अस्पताल में छत्तीस बच्चों की मौत हो गई थी. उस दौरान कफील खान ने काफी तारीफें बटोरी थी लेकिन बाद में उन्हें एनआईसीयू प्रमुख के पद से हटा दिया गया था।