बहराइच। भले ही केंद्र या यूपी सरकार दहेज जैसी कुप्रथा को बन्द करने को लेकर संजीदगी दिखा रहे हों पर आज भी धरातल पर इसका कोई असर होता नही दिख रहा है बल्कि आये दिन दहेज को लेकर हत्याएं की जा रही हैं और न्याय पाने की खातिर परिजन दर दर भटकते नजर आते हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही होता। ताजा मामला जनपद बहराइच का है जहां फिर एक विवाहिता को दहेज की खातिर जिंदा जला दिया गया है जिंदगी और मौत के बीच विवाहिता चीखती चिल्लाती हुई आखिरी सांस ले रही है जनपद बहराइच के डॉक्टरों ने हालात को देखकर लखनऊ रेफर कर दिया है।
श्रावस्ती जिले के मोहर्रम अली ने बहराइच जिले के बिसेसरगंज में अपनी बेटी साजिया का निकाह बहुत ही धूमधाम से किया था लेकिन निकाह के बाद से ही साजिया के ससुरालवालों ने लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करना सुरु कर दिया अस्पताल में आखिरी सांस ले रही विवाहिता साजिया ने बताया कि उसे लगातार कि ससुराल वाले हमेशा दहेज के लिए परेशान करते थे मोटरसाइकिल और सोफे सहित पैसे की मांग करते थे जब हमारे घर वाले नही दे पाए तो देर रात मारपीट करने के बाद मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दिया।
ग्राम प्रधान ने भी बताया कि जानकारी के मुताबिक विवाहिता को दहेज के लिए हमेशा तंग किया गया था लड़की वालों ने जेवर और जमीन बेचकर शादी की थी उनके पास इतना पैसा नही था ससुराल वालों की मांग पूरी कर सकें और इसी बात को लेकर विवाहिता को जला दिया गया।
विवाहिता की माँ शाहनाज का कहना है कि जमीन बेचकर किसी तरह हमने शादी की और जरूरत का हर वो समान दिया जो ससुराल पक्ष ने मांग की लेकिन शादी के बाद से ही दुबारा ससुराल वाले लड़की को तंग करना शुरू कर दिया और तरह तरह की यातना देने लगे, साथ ही लाखों रुपयों की मांग करने लगे और मारने पीटने लगे, जब मायके वाले उनकी मांग पूरी नही कर पाए तो देर रात मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया।
अस्पताल के बेड पर आखिरी सांस ले रही विवाहिता का बयान लेने पहुँचे मजिस्ट्रेट ने बताया कि जो शिकायत मिली है उसे दर्ज कर लिया गया है जितने लोगों पर आरोप लगा है उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं।