दहेज लोभी- क्रूर पति, बाइक न मिलने पर पत्नी को छत से ढकेला

घायल महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसढ में एक युवक ने दहेज में बाइक पर मिलने पर अपनी पत्नी को छत से नीचे ढकेल दिया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी का कहना है कि युवती खुद छत से कूदी है उसे किसी ने धक्का नहीं दिया था।

मां ने दर्ज कराया दामाद पर दहेज मांगने का मुकदमा

बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसढ, चकी गांव के बेलदारी टोला निवासी जगत केवट की पुत्र मुराली व नौसढ जवाहर चौक हरैया निवासी सोहन निषाद की पुत्री अंजली निषाद बीच पढाई के दौरान ही प्रेम संबंध हो गया था। दोनों के परिवारीजनों ने दो माह पूर्व उनकी शादी कर दी। गुरुवार को अंजली की मां ऊषा देवी ने बेलीपार पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दामाद द्वारा उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।

पैसा मांगने पर कहासुनी के बाद बीती रात करीब दो बजे दामाद ने बेटी को छत से नीचे धकेल दिया

बाइक खरीदने के लिए पैसा मांगने पर कहासुनी के बाद बीती रात करीब दो बजे दामाद ने बेटी को छत से नीचे धकेल दिया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बेलीपार पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पीड़िता की मां की तहरीर पर बेलीपार पुलिस ने 498 ए, 323, 325 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि ससुराल पक्ष का कहना है कि पति का किसी और महिला से संबंधों के शक में नाराज होकर अंजली खुद ही छत से कूद गई थी उसे किसी ने धक्का नहीं दिया था। बेलीपार पुलिस मुराली को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है।