डॉ. कफील खान को बीआरडी में हुए ऑक्सीजन हादसे में दोषी मानते हुए 22 अगस्त 2017 को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में बाल रोग विभाग में प्रवक्ता के पद पर तैनात रहे डॉ. कफील खान ने आज प्रिंसिपल को एक पत्र लिखकर फिर से अपनी सेवा बहाली की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वह मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विभाग में प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। बीआरडी में हुए ऑक्सीजन हादसे में दोषी मानते हुए 22 अगस्त 2017 को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें 2 सितंबर 2017 को जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत दे दी।
कोर्ट ने कहा कि डॉ. कफील का ऑक्सीजन सप्लाई से कोई लेना देना नहीं था। लिहाजा हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें 28 अप्रैल 2018 को जेल से बाहर निकाला गया। पत्र का मजमून कहता है कि डॉ. कफील एक बार फिर से सेवा करना चाहते हैं। डॉ. कफील ने प्रिंसिपल को लिखे गये पत्र में कहा है कि उनकी सेवा बहाली के लिए पूरे मामले को महानिदेशक चिकित्सा के पास भेजा जाना न्याय संगत है। अब देखना है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन डॉ. कफील के पत्र पर अगला कदम क्या उठाता है।
संस्कार न्यूज़ चैनल की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए संस्कार न्यूज़ चैनल के फेसबुक पेज को लाइक करे https://www.facebook.com/sanskarnewslko/