डॉ आर के वर्मा के आवास पर पड़ा छापा, अवैध रूप से चला रहे थे नर्सिंग होम

जिला अस्पताल में तैनात डॉ आर के वर्मा के आवास पर हुई छापेमारी के दौरान भर्ती मिले भतीॅ मरीज

बहराइच। जनपद में सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट नर्सिंग होमों पर छापेमारी की कार्यवाही तेज हो गयी है। जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आर0 के0 वर्मा के नर्सिंग होम पर सीआरओ व नगर मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर मे बने अवैध नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया।

आपको बता दे कि इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे जनपद बहराइच मे उस समय हड़कंप मच गया जब जिला अस्पताल मे तैनात डाo आर0 के0 वर्मा के आवास पर सीआरओ व सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने छापा मारा वहाँ भतीॅ मरीजो को जिला अस्पताल भेजते हुये अवैध रूप से चल रहे नसिॅग होम को सीज कर दिया।

नगर मे कई सरकारी डाक्टर अपने आवास पर अवैध रूप से नसिंग होम का संचालन कर मरीजों का आर्थिक शोषण भी करते है जिसकी शिकायत भर्ती मरीज के तीमारदारों ने कई बार उच्च अधिकारीयो से भी की लेकिन बहराइच की नवागत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के चार्ज लेने बाद मानो कार्यवाही की बाढ़ सी आ गयी है।

जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने डाo आर0 के0 वर्मा के आवास छापे मारी की इस दौरान वहाँ छः मरीज भतीॅ मिले जिसे जिला अस्पताल मे सिप्ट करा कर अवैध रूप से चल रहे नसिॅग होम को सीज कर दिया गया है साथ ही आगे की काय॔वाही भी शुरू कर दी गयी है।