एक क्लिक पर डॉ० को मिलेगा मरीजो का ब्यौरा, 5 अर्बन हेल्थ पोस्ट पर होगी ऑनलाइन व्यवस्था

गोरखपुर। शहर के पांच अर्बन हेल्थ पोस्ट जल्द ही पूरी तरह ऑनलाइन होंगे यहां पर्ची काउंटर से लेकर दवा काउंटर इनडोर और ओपीडी का ब्यौरा एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।

भर्ती होने वाले मरीज के इलाज का विवरण भी मौजूद होगा इन अस्पतालों को हॉस्पिटल सेवा मुहैया कराने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है इन अस्पतालों की सुविधा से जोड़ने से इनकी मानीटरिंग भी आसानी से होगी साथ ही मरीज और स्टाफ के लिए भी यह काफी सुविधाजनक होगा, सीएमओ डॉ रविन्द्र कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के मुताबिक शहर के पांच अर्बन हेल्थ सेंटर को हॉस्पिटल सेवा से जोड़ा जाना है इसके अस्पतालों का चयन कर लिया गया है शिवपुर शाहबाज गंज,नथमलपुर ,बसंतपुर, दीवान बाजार और झरना टोला अर्बन हेल्थ सेंटर को ऑनलाइन कराने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है जल्द ही इसे पूरा करके प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

यह होंगे लाभ

मरीज का पंजीकरण ऑनलाइन होने से समय की बचत होगी एक क्लिक पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती मरीज की केस हिस्ट्री देख सकेगा डिस्चार्ज लेटर एक क्लिक पर जारी हो जाएगा पारदर्शिता आएगी।