लोगो से की अपील, नालो से खुद हटा लें अतिक्रमण
गोरखपुर। नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में नालों की सफाई के लिए चलाए गए अभियान का मेयर सीताराम जायसवाल ने जायजा लिया।
मेयर ने बताया कि कुछ इलाकों में पिछले 10 वर्षों से नालों की सफाई नहीं हुई थी उन्होंने नालों की ठीक से सफाई कराने के लिए निर्देश दिया है,मेयर सीताराम जायसवाल सबसे पहले मुंशी प्रेमचंद पार्क के बगल में स्थित गंगोत्री महाविद्यालय के अंदर से गुजरने वाले नाले की सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे लोगों ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से इस नाले की सफाई नहीं हुई है इस वजह से हर साल इस इलाके में जलभराव होता रहा है।
वही पैडलेगंज चौराहे से रामगढ़ ताल से ताल तक नाले पर जगह-जगह पक्का निर्माण मिला मेयर और क्षेत्रीय पार्षद ने लोगों से खुद ही नालों पर अतिक्रमण हटाने की अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक नालों को पूरी तरह से सिल्ट मुक्त नहीं किया जाता है तब सफाई होती रहेगी मेयर ने गोदधोइया पुल होते हुए आगे तक और डिवाइन पब्लिक स्कूल बिछिया में नाले की सफाई का जायजा लिया इस दौरान उपसभापति जितेंद्र सैनी अपर नगर आयुक्त के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी सहायक अभियंता मनोज श्रीवास्तव पार्षद रामभुआल कुशवाहा आदि मौजूद थे।