बस चालक महेन्द्र यादव ने गुरुवार को अपनी समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से बचाया था
गोरखपुर। 35 बच्चों की जान बचाने वाले ड्राइवर महेन्द्र यादव को चारों तरफ से शाबाशी मिली। स्कूल के प्रेयर में बुलाकर लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रधानाचार्य ने उन्हें शाबाशी के साथ इनाम दिया तो वहीं बच्चों के माता-पिता ने मिलकर थैक्यू कहा। चारों तरफ से प्रोत्साहन मिलने के बाद ड्राइवर काफी खुश नजर आए।
लिटिल फ्लावर स्कूल गीडा के बस चालक महेन्द्र यादव ने गुरुवार को अपनी समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से बचाया था। उन्होंने बस में सवार 35 बच्चों की जान बचाई थी। ड्राइवर की सूज-बूझ की दूसरे दिन भी लोगों ने काफी तारीफ की।
स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अब्राहम ने ड्राइवर महेन्द्र यादव को प्रार्थनासभा में बुलाकर उसकी न सिर्फ तारीफ की बल्कि उन्हें पुरस्कार स्वरूप नकद रुपये दिए। इसके अलावा बच्चों के माता-पिता ने ड्राइवर से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया तथा मिठाइयां खिलाई।
खासतौर पर दिलीप यादव, राकेश, तीर्थराम, तेज प्रताप श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश सिंह, अनिल सिंह के साथ मो. तारीक ने स्कूल पहुंच कर महेन्द्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।