ड्रग स्मगलर को नशीले पाउडर सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 हजार का इनामी है आरोपी

मादक पदार्थ बेचने वाले शातिर तस्कर अरविंद सोमबंशी को नशीले पाउडर सहित देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट रात करीब 1.30बजे 350 ग्राम अलप्राजोलाम नशीला पाउडर सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया

फर्रुखाबाद। पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाले शातिर तस्कर अरविंद सोमबंशी को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली फर्रुखाबाद के वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने कादरी गेट निवासी अरविंद सोमवंशी पुत्र राजकुमार को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि अरविंद ड्रग स्मगलर है उसे देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट रात करीब 1.30बजे 350 ग्राम अलप्राजोलाम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार किया गया पुलिस को इस ड्रग्स माफिया की काफी दिनों से तलाश थी लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था आरोपी युवक की महिला साथी अभी कुछ दिनों पहेले ही ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल गयी थी और तब से यह भी फरार था वही पुरे मामले पर खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया की आरोपी ड्रग्स स्मग्लर पर जनपद समेत आस पास के जनपदों में कुल 13 मुक़दमे पंजीकृत है और आरोपी 15 हजार का इनामी भी है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ड्रग्स तस्करी का चल रहा खेल पर बड़ी नकेल कसने में कामयाबी हासिल की है।